नमस्कार दोस्तों ! कैसे हो आप लोग आशा करता हूँ की आप सभी खैरियत से ही होगे | आज फिर स्वागत है हमारे इस ब्लॉग की एक और शानदार पोस्ट में जहाँ हम आप लोगो को ITI Course Details in Hindi के बारे में बताएँगे | ITI के बारे में अगर आप सम्पूर्ण जानकारी चाहते हो तो आज की हमारी इस पोस्ट को पूरा जरुर पड़ें क्यूंकि आज के इस पोस्ट में हम आप लोगो ITI Course के बारे में पूरी सटीक जानकारे देंगे |
ITI kya hai ( आईटीआई क्या है )
दरसल बात ये है। आज के टाइम में आप घर बैठ के तो हमेशा खा नही सकते है। आपको जॉब करना ही करना होता है। और अच्छा खासा जॉब पाने के लिए आपको अच्छे कोर्स की पढ़ाई करनी होती है। बहुत से कोर्स जैसे इंजीनियरिंग, डॉक्टर इत्यादि कोर्स को करने के लिए आपके पास पैसा और टाइम होना चाहिए तभी आप इंजीनियर या डॉक्टर बन सकते है। हर सभी लोग तो इतने धनवान होते नही है। कि ये महंगे महंगे कोर्स कर लेंगे। इसलिए बहुत से ऐसे कोर्स और डिप्लोमा डिग्री भी उपलब्ध है। जो लोग महंगे महंगे कोर्स नही कर पाते है। वो लोग ऐसे कोर्स करके अच्छा खासा जॉब पा सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ही कोर्स के बारे में बताएँगे। जिसका नाम है- ITI । इस आर्टिकल में आपको ITI kya hai, ITI kaise kare, आईआईटी की फीस कितनी होती है। आईआईटी कब किया जा सकता है। और भी ITI से जुड़े FAQ के बारे में बताएँगे।
ITI Course Details in Hindi
ITI एक डिप्लोमा कोर्स है। जिसे 8वीं, 10वीं या 12वीं पास स्टूडेंट कर सकते है। आईटीआई उन लोगो के लिए काफी अच्छा है जो कम समय में जल्दी जॉब पाना चाहते है। ITI का पूरा नाम या फुल फॉर्म Industrial Training Institute यानि की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है। इसमें 6 महीने से लगाये 2 साल तक के कोर्स होते है। इसमें आपको सभी चीजे थ्योरी और प्रैक्टिकल के रूप में समझाया जाता है। जिससे आप उस फिल्ड में मास्टर बन सके। ITI करने से सरकारी तथा प्राइवेट जॉब पाना थोडा आसान हो जाता है। आईटीआई करने के बाद आप सरकारी या प्राइवेट जॉब पा सकते है।
आप जिस ट्रेड से आईटीआई करेंगे। उसी फिल्ड में आपको जॉब मिलेगा। खासतौर पर ये उन गरीब बच्चों के लिए बनाया गया है। जो लोग बड़े बड़े कोर्स और ज्यादा दिन तक पढ़ायी नही कर सकते है। इस कोर्स को करने के बाद आपको प्राइवेट या गवर्मेन्ट जॉब आराम से मिल जाता है। यह श्रम मंत्रालय में रोजगार एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय के Under में आता है। इसका वित्तिय और प्रशासनिक नियंत्रण राज्य सरकार और केंद्र शाषित प्रदेश के हाथों में है। आईटीआई में दो Option होते है। राज्य स्तर (State Level) से ITI करने के लिए SCVT (State Councile For Vocational Training) चुनना होता है। और राष्ट्रिय स्तर (National Level) के लिए NCVT (National Councile For Vocational Training) को चुन सकते है। आईटीआई के लिए सरकारी एवं प्राइवेट दोनों तरह के कालेज होते है। आपको जो पसन्द है। वहाँ पर अड्मिशन लेकर वहाँ पढ़ायी कर सकते है। इसमें बहुत से ट्रेड होते है। जिसने आप ITI कोर्स कर सकते है। यह कोर्स आप 8वीं, 10वीं और 12वीं के बाद कर सकते है।
अब तक आपने जाना की ITI kya hai , ITI Course Details in Hindi चलिये अब आपको बताते है। कि आईटीआई में कौन कौन से ट्रेड होते है।
ITI Ke Trade
-Electronic Mechanic
जब आप आईटीआई कोर्स कर रहे होते है है तब आपको उसमे सभी चीजे प्रैक्टिकली तरह से समझाए जाते है। आईटीआई का मतलब ही होता है की ऐसी संस्था जो कम समय में ही लोगो को जॉब के तैयार करती है। इसमें आपको कई तरह के ट्रेड मिलते है। जो 6 महीने 1 साल तथा 2 साल के कोर्स होते है।
ITI me Addmisson:-
आईटीआई कोर्स आप 8वीं,10वीं और 12वीं पास होने के बाद कर सकते है। आईटीआई के लिए एडमिशन आप सरकारी और प्राइवेट दोनों कालेज में ले सकते है। इसमें एडमिशन के लिए फॉर्म बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद आता है। यानि की जुलाई के आसपास।
फॉर्म भरने के बाद के चयन मेरिट के आधार पर होती है। मेरिट लिस्ट 3-4 बार आती है। आपको मेरिट लिस्ट आने के समय तक इंतेजार करना होगा। अगर आपका एडमिशन सरकारी कालेज में होता है। तो कोई फीस नही लगेगी। या फिर बहुत कम लगेगा। लेकिन अगर किसी प्राइवेट कालेज में होता है। तो वहा उस कालेज के हिसाब से फीस लगेगी। एडमिशन के समय आपको ट्रेड सही चुनना है। आपका मनपसंद क्षेत्र जो हो। उसी में एडमिशन ले।
इसमें एडमिशन आप जिस कक्षा के बाद लेना चाहते है। चाहे वो 8वीं,10वीं या 12वीं क्यों न हो। उसको पास करना जरुरी होता है। और उसमे अच्छा मार्क्स होने से सरकारी कालेज आसानी से मिल जाते है।
अब तक आपने जाना की ITI kya hai, इसमें कौन कौन से ट्रेड है। और इसका अड्मिशन प्रोसेस क्या है। आइये अब आपको बताते है। कि आप आईटीआई कैसे कर सकते है।
ITI Kaise Kare
अगर आप आईटीआई करना चाहते है। और आपको पता नही है। कि इसके लिए कैसे क्या करना है। तो आप नीचे बताये गये स्टेप को फॉलो करके आईटीआई एकदम आराम से कर सकते है।
-10th पास करे।
सबसे पहले आपको 10th पास करना है। आईटीआई आप 8वीं और 12वीं के बाद भी कर सकते है। लेकिन अगर आप आईटीआई 10th के बाद करेंगे। तो आपके लिए बेहतर रहेगा। क्योंकि तबतक आप हर एक चीज़ सिखने समझने के काबिल हो जाते है। वैसे ये आपके ऊपर डिपेंड करता है। आप आईटीआई कब से करना चाहते है।
-फॉर्म भरे। और अड्मिशन ले।
10th पास कर लेने के बाद आपको आईटीआई के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। और उसे क्रैक करना होगा। हालाकि इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम हर स्टेट में नही होता है। कुछ स्टेट में होता है। और कुछ स्टेट में आपके योग्यता के आधार पर ही अड्मिशन दिया जाता है। ये सरकारी कॉलेज के लिए व्यवस्था होता है। प्राइवेट कॉलेज में आपको डायरेक्ट अड्मिशन मिल जाता है। बहुत से इंस्टिट्यूट में तो बिना कुछ किये डायरेक्ट ही अड्मिशन मिल जाता है। आपके स्टेट में कैसी व्यवस्था है। ये आप पता कर सकते है। और उस हिसाब से अड्मिशन ले सकते है।
अगर आपके वहाँ एंट्रेंस एग्जाम की व्यवस्था है। तो पहले आपको फॉर्म भरकर एग्जाम देना होगा। एग्जाम देने के बाद मेरिट के आधार आपका चयन होगा। अगर आप अच्छा मार्क्स लाये होंगे। तो आपको अच्छा एवं सरकारी कॉलेज मिलेगा। अगर आप उससे आईटीआई करते है। तो आपके सफल होने के 110% गारंटी होती है।
ITI Karne Ka Fayda:-
– आईटीआई कम्पलीट कर लेने के बाद जॉब के अवसर काफी ज्यादा मिलने लगते है। बहुत सी ऐसी सरकारी संस्थाए है। जो अपनी वकेंसीयो में आईटीआई मांगती है। जिनमे आप जा सकते है। और सरकारी नौकरी भी पा सकते है।
– आईटीआई कर लेने से अगर आप चाहे तो डिप्लोमा कोर्स के 2nd में डायरेक्ट प्रवेश ले सकते है।
– आईटीआई का सबसे बड़ा फायदा होता है कि आपको डिप्लोमा डिग्री आठवीं या दसवीं पास करते ही मिल जायेगी।
– आईटीआई जैसे डिप्लोमा कोर्स का सरकारी कॉलेज में फीस इतना कम होता है। की कोई भी इंसान उसे पे कर सकता है।
– आईटीआई का एक और फायदा होता है कि आप इस कोर्स के साथ 10वीं या 12वीं भी पास कर सकते हैं।
– आईटीआई में आपको हर जानकारी थ्योरी कम प्रैक्टिकली ट्रेनिंग ज्यादा दिया जाता है जिससे सभी चीजें आसानी से समझ में जाती है।
– आईटीआई में आपको 6 महीने 1 साल और 2 साल के कोर्स मिलते हैं आप जो भी पोस्ट चाहे उसे अपने अनुसार कर सकते हैं।
FAQ ABOUT ITI
1. ITI कब से कर सकते है।
– अगर आप आईटीआई करना चाहते हैं तो आपको कम से कम आठवीं पास तो होना ही पड़ेगा या आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप आईआईटी कब करना चाहते हैं आठवीं से या फिर दसवीं से न्यूनतम योग्यता आठवीं पास तक है।
2. ITI कोर्स कितने साल का होता है।
– आईआईटी में आपको कई तरह के कोर्स मिलते हैं जैसे जो 6 महीने 1 साल या फिर 2 साल के कोर्स होते हैं या डिपेंड करता है कि आप किस ट्रेड से आईटीआई कर रहे हैं।
3. ITI का full form क्या है।
– आटीआई का फुल फॉर्म Industrial Trainning Institute औघोगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है।
4. ITI का फॉर्म कब निकलता है।
– आपको बता दें आईटीआई के लिए फॉर्म हर साल 10वीं और 12वीं के रिजल्ट तुरंत बाद जुलाई के महीने में निकलता है।
5. ITI के बाद सैलरी कितनी होती है।
– आईटीआई करने के बाद सैलरी आपको शायरी आपके काम पर डिपेंड करती है कि आप किस फील्ड में काम कर रहे हैं उसी हिसाब से सैलरी मिलती है वैसे इस की सैलरी 10 से ₹30000 प्रति माह तक हो सकती है
6. फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन कौन से है।
– आठवीं और दसवीं का मार्कशीट, आधार कार्ड, कम्युनिटी सर्टिफिकेट एससी/ओबीसी के लिए।
7. ITI किस किस trade से कर सकते है।
आईटीआई आप नीचे दिए गए निम्न ट्रेड से कर सकते है-
8. ITI में फीस कितना लगता है।
आईटीआई कोर्स की फीस सरकारी कॉलेजों में बहुत कम लगती है। लगभग 1000 से 3000 प्रतिवर्ष लेकिन अगर आप प्राइवेट कॉलेज से आईटीआई करेंगे तो इसकी फीस ₹10000 से ₹20000 तक लग सकती है।
9. ITI के लिए वेबसाइट का नाम बताइये।
आईटीआई के लिए वेबसाइट –
उम्मीद करता हु की यह आर्टिकल पढ़कर आपको ITI kya hai के बारे में सभी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपका इससे संबंधित कोई समस्या है तो आप कमेंट में पूछ सकते है।