Prerna Sathi Kya Hai ? Prerna Sathi Kaise Bane ? How to Register For Prerna Sathi

Prerna Sathi Kya Hai ? Prerna Sathi Kaise Bane ? How to Register For Prerna Sathi

नमस्कार दोस्तों ! आपका फिर से स्वागत है हमारे इस ब्लॉग में | आज की इस पोस्ट में हम आप लोगो को प्रेरणा साथी के बारे में बताएँगे की Prerna Sathi kya hai और Prerna Sathi kaise bane तथा प्रेरणा साथी के लिए रजिस्ट्रेशन kaise करें ? प्रेरणा साथी का मानदेय क्या है ? के बारे में तो प्रेरणा साथी के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए बने रहिये हमारी आज की इस पोस्ट के साथ तो चलिए शुरु करते है|

Prerna Sathi Kya hai? प्रेरणा साथी क्या है ?

वैश्विक आपदा कोरोना वायरस के कारण लगभग सभी छात्र छात्राओ की Study online की जा रही है और जिनके पास संसाधन है वो तो अपनी study online कर पा रहें है | लगभग आठवी कक्षा के ऊपर के छात्रो के पास तो मोबाइल अथवा कंप्यूटर जरुर होता है | मगर जूनियर छात्रो के पास संसाधनों की काफी कमी होती है | इस ऑनलाइन Study के दौर में जहाँ अभी भी छात्रो के लिए विद्यालय बंद है online study कर पाना बड़ा मुश्किल काम है | इसी कमी को पूरा करने के लिए मिशन प्रेरणा की शुरुआत की गयी | प्रेरणा मिशन की शुरुआत बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा सुरु की गयी है | प्रेरणा साथी गाँव, मोहल्ले, रिश्तेदार, बड़े भाई बहन अथवा कोई भी पड़ोसी कोई भी बन सकता है जिसके पास एक्टिव इन्टरनेट के साथ साथ एक Smartphone हो वो प्रेरणा साथी के लिए Apply या रजिस्ट्रेशन कर सकता है |

How To Apply For Prerna Sathi? प्रेरणा साथी के लिए Apply कैसे kare ?

प्रेरणा साथी बनने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी विद्यालय जाकर पता करना होगा की प्रेरणा साथी बन रहें है की नही ? वैसे तो प्रेरणा साथी के लिए विद्यालय के सीनियर टीचर गाँवो में से ही कुछ व्यक्तियों को प्रेरणा साथी बना रहे है अगर आपको प्रेरणा साथी बनना है तो आप अपने नजदीकी विद्यालय जाकर बताना होगा की मुझे प्रेरणा साथी बनना है | फिर वो आपसे पूंछेगे की आपके पास स्मार्टफ़ोन है ? यदि आपके पास स्मार्टफ़ोन होगा तो वह आपसे आपकी Details मांगे गे जो इस प्रकार है  -
  • आपका नाम
  • आपका लिंग 
  • आपकी उम्र
  • आपका आधार कार्ड Details 
  • आपका whatsapp मोबाइल न० 
  • मिशन प्रेरणा के अंतर्गत आप कितने विद्यार्थियों को पड़ना चाहते हो ?

प्रेरणा साथी के कार्य -

मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा साथी के निम्नलिखित कार्य होंगे |
  • व्हाट्सप्प के माध्यम से राज्य द्वारा प्रेषित साप्ताहिक शैक्षिक सामग्री से अपने आस-पास/मोहल्ला के बच्चों/छात्रों को पढ़ाना 
  • प्रेरणा लक्ष्य ऐप पर छात्र/छात्राओ को रोज़ 20-30 मिनट अभ्यास कराना 
  • शनिवार को आयोजित साप्ताहिक क्विज़ में अधिक से अधिक बच्चों को प्रतिभाग कराना

प्रेरणा साथी का मानदेय क्या है ?

तो चलिए अब बात करते है की प्रेरणा साथी के मानदेय के बारे में तो प्रेरणा साथी का कोई मानदेय नहीं है वह अपनी यह सभी सुविधाएँ नि:शुल्क ही देंगे | कुछ देर के लिए वो अपने स्मार्टफ़ोन विद्यार्थियों को देंगे ताकि सभी छात्र छात्राएं e-पाठशाला का लाभ उठा सकें|

Conclusion

तो आशा करता हूँ की आपने प्रेरणा साथी के बारे में पूरी सही जानकारी प्राप्त कर ली होगी | अगर यह आज का पोस्ट आपको अच्छा लगे तो और भी लोगो के साथ शेयर जरुर करें |

पोस्ट को पड़ने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया

Theforyou.online — is a website where you can read Biography, tech article, blogging tips, education related articles in hindi.

Post a Comment